[ 1 ] पौधों में वाष्पोत्सर्जन किस भाग में होता है?
(A) जड़
(B) तना
(C) पत्ता
(D) फूल
[ 2 ] मानव रक्त में उपस्थित यूरिया की सामान्य मात्रा होती है-
(A) 100 Mg
(B) 20 Mg
(C) 30 Mg
(D) 40 Mg
[ 3 ] श्वसन क्रिया के दौरान कितनी प्रतिशत ऊर्जा ताप के रूप में निष्काषित होती है ?
(A) 20%
(B) 40%
(C) 60%
(D) 80%
[ 4 ] मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है-
(A) पोषण
(B) श्वसन
(C) उत्सर्जन
(D) परिवहन
[ 5 ] पौधों के वायवीय भागों से जल के निष्कर्ष की क्रिया कहलाती है-
(A) परागण
(B) निषेचन
(C) विसरण
(D) वाष्पोत्सर्जन
[ 6 ] वह प्रक्रम जिनके द्वारा शरीर में ऊर्जा का उत्पादन होता है कहलाता है-
(A) श्वसन
(B) पोषण
(C) उत्सर्जन
(D) उत्तेजनशीलता
[ 7 ] कौन-सी क्रिया सभी जीव के लिए अनिवार्य है?
(A) प्रकाश संश्लेषण
(B) वाष्पोत्सर्जन
(C) श्वसन
(D) चलन
[ 8 ] मैग्नीशियम पाया जाता है?
(A) क्लोरोफिल में
(B) लाल रक्त कण
में
(C) वर्णी लवक में
(D) श्वेत रक्त कण
में
[ 9 ] मानव हृदय में पाये जाते हैं ?
(A) 3 वेश्म
(B) 2 वेश्म
(C) 4 वेश्म
(D) 5 वेश्म
[ 10 ] प्रकाश संश्लेषण द्वारा किसकी प्राप्ति होती है ?
(A) वसा
(B) प्रोटीन
(C) ग्लूकोज
(D) प्रकाश
[ 11 ] कोशिका झिल्ली किस प्रकार की झिल्ली है ?
(A) पागरम्य
(B) अपारगम्य
(C) अर्द्धपारगम्य
(D) इनमें से
कोई नहीं
[ 12 ] दही के जमने में निम्नलिखित में कौन सी क्रिया होती है ?
(A) अपघटन
(B) प्रकाश संश्लेषण
(C) किण्वन
(D) उत्सर्जन
[ 13 ] मानव हृदय में पाये जाते ?
(A) तीन वेश्म
(B) चार वेश्म
(C) पाँच वेश्म
(D) दो
वेश्म
[ 14 ] मानव में डायलिसिस थैली है ?
(A) नेफ्रॉन
(B) न्यूरॉन
(C) माइटोकॉड्रिया
(D) इनमें से
कोई नहीं
[ 15 ] मत्स्य का मुख्य श्वसन अंग है-
(A) किया
(B) फेफड़ा
(C) गिल्स
(D) नाक
[ 16 ] पौधों में गैसों के निष्कासन के लिए किस क्रिया का उपयोग होता है?
(A) परासरण
(B) विसरण
(C) वाष्पोत्सर्जन
(D) परिवहन
[ 17 ] क्लोरोफिल वर्णक का रंग है-
(A) हरा
(B) नीला
(C) लाल
(D) सफेद
[ 18 ] कवक में पोषण की कौन-सी विधि है?
(A) स्वपोषी
(B) मृतजीवी
(C) समभोजी
(D) कोई नहीं
[ 19 ] रेजिन एवं गोंद कहाँ संचित रहता है ?
(A) फ्लोएम में
(B) कॉर्टेक्स में
(C) छाल में
(D) पुराने जाइलम में
[ 20 ] शरीर में भोजन को पचनाः किस प्रकार की अभिक्रिया है?
(A) उपचयन
(B) संचयन
(C) विस्थापन
(D) अपचयन
[ 21 ] रक्त क्या है?
(A) कोशिका
(B) उत्तक
(C) पदार्थ
(D) कोई नहीं
[ 22 ] निम्नलिखित में कौन उत्सर्जी अंग है?
(A) वृक्क
(B) अग्नाशय
(C) आँख
(D) कोई नहीं
[ 23 ] रक्षी कोशिकाएँ पाई जाती है ?
(A) जड़ में
(B) पत्तियों में
(C) फूलों में
(D) फलों में
[ 24 ] इथाइल अल्कोहल किस प्रकार के श्वसन में बनता है ?
(A) वायवीय
(B) अवायवीय
(C) (A) और
(B) दोनों
(D) इनमें से
कोई नहीं
[ 25 ] मनुष्य के साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहते हैं?
(A) श्वासोच्छवास
(B) श्वसन
(C) नि:श्वसन
(D) उत्सर्जन
0 Comments